राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना के आंकड़ों में तेज गति से इजाफा हो रहा है. बुधवार को प्राप्त हुई कोरोना अलग-अलग सैंपल जांच रिपोर्ट में जिले से 47 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें राजसमंद शहर से 21, नाथद्वारा शहर से 6, राजसमंद ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र से 5, कुंभलगढ़ से 4, रेलमगरा से 4 और आमेट से 3 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आए हैं.
वहीं बुधवार को 14 लोगों ने कोरोना को परास्त किया है, जिनमें खमनोर से 10, रेलमगरा से एक, राजसमंद से दो और नाथद्वारा से एक व्यक्ति है. सभी के स्वस्थ होने पर संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है.