राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद : 46 किमी सड़क निर्माण के लिए 44 करोड़ रुपए की स्वीकृति

सांसद दीयाकुमारी के संसदीय क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण सड़कों को स्वीकृति मिली है. सांसद कार्यकाल के तीसरे वर्ष की शुरुआत में ही भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सेंट्रल रोड़ एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (सीआरआईएफ) के माध्यम से राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की मेड़ता और राजसमन्द विधानसभा में 46 किलोमीटर सड़क मार्ग के लिए 44 करोड़ की स्वीकृति का आदेश प्रेषित किये हैं.

Ministry of Road Transport and Highways
46 किमी सड़क निर्माण

By

Published : May 26, 2021, 7:22 PM IST

राजसमंद.केंद्र की मोदी सरकार के दो साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में भाजपा सांसदों ने अपने कामों का ब्योरा देना और कामों की सुध लेना शुरू कर दिया है. सांसद दीयाकुमारी के संसदीय क्षेत्र राजसमंद में भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सेंट्रल रोड़ एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (सीआरआईएफ) के माध्यम से राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की मेड़ता और राजसमन्द विधानसभा में 46 किलोमीटर सड़क मार्ग के लिए 44 करोड़ की स्वीकृति का आदेश प्रेषित किये हैं.

मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सत्तूर से मुंडवा मार्ग में मेड़ता से छापरी फंटा तक 25 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपये और राजसमन्द जिले के ओलादर चौराहा, केलवाड़ा से चित्तौड़ के भादसोड़ा चौराहा तक बनने वाली सड़क जो वाया जेके सर्कल-रेलमगरा-गिलूंड होकर निकल रही है. रेलमगरा से गिलूंड के मध्य कुल 21 किलोमीटर सड़क के लिए 18.60 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं.

सांसद दीया कुमारी ने दोनों सड़कों की स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का हार्दिक आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि राजसमन्द और मेडता में दोनों सड़कों के निर्माण से आमजन को परिवहन में सुगमता मिलेगी और आवागमन में लगने वाले समय के साथ धन की भी बचत होगी.

पढ़ें- RTPCR जांच के नाम पर वसूली करते हुए लैब टेक्नीशियन और दलाल गिरफ्तार

अक्षयपात्र फाउंडेशन ने भोजन के पैकेट बांटे

राजसमंद जिले के नाथद्वारा नगर के अक्षयपात्र फाउंडेशन की ओर से पावटी रोड श्रीनाथ कॉलोनी में जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट बांटे. अक्षय पात्र फाउंडेशन नाथद्वारा के प्रबंधक राहुल कुमार झा ने बताया कि मौजूदा महामारी के दौरान हम अपने प्रयास जारी रखेंगे और इस संकट के दौरान यथासंभव अधिक से अधिक लोगों तक राहत पहुंचाई जाए. फाउंडेशन के माध्यम से 1000 लोगों को प्रतिदिन भोजन नि:शुल्क भिजवाने की शुरुआत की है. जिसे जरूरत पड़ने पर और बढ़ाया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details