राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद दौरे पर जम्मू और कश्मीर के 40 सरपंच, विकास मॉडल का कर रहा अध्ययन - Rajasthan News

जम्मू और कश्मीर के 40 सरपंच मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर राजसमंद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आसपास के पर्यटन स्थल को देखा. बुधवार को सभी सरपंच पिपलांत्री गांव में जाकर विकास मॉडल को देखेंगे.

40 sarpanches of Jammu and Kashmir on Rajsamand tour,  Rajasthan News
राजसमंद दौरे पर जम्मू और कश्मीर के 40 सरपंच

By

Published : Feb 3, 2021, 4:44 AM IST

राजसमंद. जम्मू और कश्मीर की 40 ग्राम पंचायतों के 40 सरपंच इन दिनों सरपंची सीखने के लिए राजस्थान के दौरे पर हैं. मंगलवार को सरपंचों का यह दल विश्व धरोहर में शामिल राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ फोर्ट पर पहुंचा. यहां घाटी के सरपंचों ने कुंभलगढ़ दुर्ग की सुंदरता को निहारा.

दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सरपंचों ने दुर्ग के अलावा आस-पास के पर्यटन स्थलों को भी देखा और क्षेत्र के गांवों में सरपंचों से सरपंची भी सीखी. सरपंचों के दल में जम्मू के 20 और कश्मीर के 20 सरपंच हैं. इस दल में जम्मू एवं कश्मीर के विकास अधिकारी भी मौजूद हैं. कुंभलगढ़ हेरिटेज सोसाइटी के सचिव कुबेर सिंह सोलंकी ने उनको किले के इतिहास से रूबरू कराया, जबकि विकास अधिकारी नवला राम चौधरी ने दल को पंचायतों में ले जाकर सरपंचों से मिलवाया.

पढ़ें-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलीं वसुंधरा राजे, 'दिल्ली मुलाकात' के निकाले जा रहे कई सियासी मायने

इस दौरान जम्मू कश्मीर के सरपंचों ने पंचायती राज की बारीकियों को करीब से समझा और जाना. सरपंचों का यह दल यहां विकास के मॉडल का अध्ययन कर रहा है, जिसे घाटी में लागू किया जाएगा. बुधवार को सरपंचों का यह दल जिले के प्रसिद्ध पिपलांत्री गांव में जाकर विकास मॉडल को देखेंगे. यहां पर प्रवासी सरपंचों का दल जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि विभिन्न लाभकारी योजनाओं का ग्रास रूट लेवल से अध्ययन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details