राजसमंद. जम्मू और कश्मीर की 40 ग्राम पंचायतों के 40 सरपंच इन दिनों सरपंची सीखने के लिए राजस्थान के दौरे पर हैं. मंगलवार को सरपंचों का यह दल विश्व धरोहर में शामिल राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ फोर्ट पर पहुंचा. यहां घाटी के सरपंचों ने कुंभलगढ़ दुर्ग की सुंदरता को निहारा.
दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सरपंचों ने दुर्ग के अलावा आस-पास के पर्यटन स्थलों को भी देखा और क्षेत्र के गांवों में सरपंचों से सरपंची भी सीखी. सरपंचों के दल में जम्मू के 20 और कश्मीर के 20 सरपंच हैं. इस दल में जम्मू एवं कश्मीर के विकास अधिकारी भी मौजूद हैं. कुंभलगढ़ हेरिटेज सोसाइटी के सचिव कुबेर सिंह सोलंकी ने उनको किले के इतिहास से रूबरू कराया, जबकि विकास अधिकारी नवला राम चौधरी ने दल को पंचायतों में ले जाकर सरपंचों से मिलवाया.