राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद की 4 तहसीलों को किया जाएगा ऑनलाइन - Rajsamand Hindi news

राजसमंद में राजस्व मंडल राजस्थान अजमेर के निर्देशानुसार जिले में डीआईएलआरएमपी के अंतर्गत जिले की तहसीलों में केडस्ट्रेल मैप डिजिटाइजेशन और ई-धरती सॉफ्टवेयर की ओर से जमाबंदी सेग्रिगेशन कार्य किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत नियत समयावधि में जिले की 4 तहसीलों को ऑनलाइन किया जाएगा.

Rajsamand news, rajsamand hindi news
तहसीलों को किया जाएगा ऑनलाइन

By

Published : Oct 12, 2020, 3:12 PM IST

राजसमंद.जिले में राजस्व मंडल राजस्थान अजमेर के निर्देशानुसार जिले में डीआईएलआरएमपी के अंतर्गत जिले की तहसीलों में केडस्ट्रेल मैप डिजिटाइजेशन और ई-धरती सॉफ्टवेयर द्वारा जमाबंदी सेग्रिगेशन कार्य किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत नियत समयावधि में जिले की 4 तहसीलों को ऑनलाइन किया जाएगा.

उपखंड अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि केडस्ट्रेल मैप डिजिटाइजेशन और सेग्रिगेशन कार्य की प्रगति और गुणवत्ता की जांच करवाने के लिए आवश्यक तैयारी करने को जिला रिसोर्सेस प्रर्सन सिराज खां बालोत, भूअभिलेख निरीक्षक को तहसीलों में निरीक्षण के लिए नियुक्त किया गया है.जारी आदेशानुसार 13 अक्टूबर को नाथद्वारा तहसील, 15 अक्टूबर को भीम तहसील, 20 अक्टूबर को गढ़बोर और 22 अक्टूबर को कुंभलगढ़ तहसील का निरीक्षण करेंगे.

कोरोना जागरूकता के तहत कार्यक्रम आयोजित

राजसमंद में हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य के जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए कोरोना से बचाव और उपाय के जन आंदोलन पखवाड़े के तहत स्काउट एण्ड गाइड द्वारा आमजन में कोरोना से जनजागरूकता के लिये शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details