राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में सोमवार को 4 लोगों ने कोरोना से जीती जंग - राजसमंद में कोरोना संक्रमण

देशभर में जहां एक ओर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. सोमवार को राजसमंद में 4 और लोगों ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ जीत हासिल की है.

राजसमंद न्यूज़, Covid-19 in Rajsamand
राजसमंद में कोरोना संक्रमण के खिलाफ जीत हासिल कर रहे लोग

By

Published : Jun 16, 2020, 2:06 AM IST

राजसमंद. जिले में कोरोना महामारी का दौर लगातार जारी है. लेकिन, कई लोग कोरोना के खिलाफ जंग भी जीत रहे हैं. इस कड़ी में सोमवार को भी राजसमंद के 4 और लोग कोरोना संक्रमण के बाद ठीक हुए हैं. इसके बाद जिले में अब 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं.

पढ़ें:अलवर: RAC के 4 और जवान कोरोना पॉजिटिव, अब तक 12 संक्रमित

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि आइसोलेशन का समय पूरा होने से पहले आमेट के रहने वाले 92 साल के एक व्यक्ति और राजसमंद शहर की रहने वाली 62 साल की एक महिला की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दोनों आरके राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं. वहीं, दरीबा माइंस में कार्यरत साउथ अफ्रीका के रहने वाले 52 साले के व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. वो अभी उदयपुर में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. इसके अलावा पिपलांत्री के रहने वाले 42 साल के एक व्यक्ति की भी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

पढ़ें:Exclusive: पायलट के बहाने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने फिर कांग्रेस सरकार को घेरा

डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि जिले में अब तक 5486 सैंपल लिए गए हैं. इसमें से 166 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है और 5112 की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव है. वहीं, 208 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. सोमवार को नाथद्वारा के उप जिला चिकित्सालय से 8, राजसमंद ब्लॉक से 6, केलवाड़ा ब्लॉक से 11, देवगढ़ ब्लॉक से 27, आमेट ब्लॉक से 25, रेलमगरा ब्लॉक से 32 और खमनोर ब्लॉक से 44 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इस तरह कुल 153 सैंपल जांच के लिए आरएनटी मेडिकल कॉलेज में भिजवाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details