राजसमंद. जिला मुख्यालय पर स्थित जेके टायर फैक्ट्री में 4 दिन बाद से कार्य शुरू हो गया. इसके बाद वहीं श्रमिक कार्य पर लौट आए. हालांकि इस दौरान फैक्ट्री परिसर में पुलिस के माकूल इंतजाम रहे. बता दें कि राजसमंद जिला मुख्यालय पर स्थित जेके टायर फैक्ट्री में फिर से श्रमिकों की चहलकदमी शुरू हो गई है. इसके बाद वहीं श्रमिकों ने कार्य पर लौटने का फैसला किया.
जिसके बाद 4 दिन से बंद पड़ी फैक्ट्री की मशीनों की गड़गड़ाहट भी शुरू हो गई. वहीं इससे पहले भारतीय मजदूर संघ की ओर से एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें भामस के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही कई भाजपा नेताओं ने भी शिरकत की. इस दौरान भाजपा नेताओं ने श्रमिक आंदोलन को समर्थन देते हुए हर कदम पर श्रमिकों का साथ देने का आश्वासन दिया.
वहीं भाजपा नेताओं ने जनसभा को संबोधित करते हुए श्रमिकों को आश्वस्त किया कि वह उनके साथ खड़े हैं, और अगर फैक्टरी प्रशासन और जिला जिला प्रशासन ने उनके साथ कोई अन्याय किया तो वह जिले भर में आंदोलन करेंगे. वहीं दोपहर में फैक्टरी प्रशासन और भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी की वार्ता के बाद सोनी कौन है, काम पर लौटने का फैसला किया.