राजसमंद.जिले में तेज गति से कोरोना महामारी आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार को प्राप्त हुई कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में जिले से 36 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1786 हो गई है. इसमें से 253 एक्टिव केस हैं.
चिकित्सा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 36 में से राजसमंद से 22, नाथद्वारा शहर से 5, खमनोर से 3, देवगढ़ से 3, रेलमगरा से 2 और भीम से 1 व्यक्ति है.सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है.वहीं पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये पढ़ें:पंचायती राज चुनाव: प्रथम चरण की 947 ग्राम पंचायतों के लिए सोमवार को होगा मतदान
बता दें कि जिले में हर गुजरते दिन के साथ 30 से अधिक मामले हर रोज सामने आ रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने की अपील कर रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी जहां एक और कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. तो कुछ लोग लापरवाही बरतते हुए बिना मास्क पहने हुए शहर में घूमते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
ये पढ़ें:राजस्थान में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 2084 नए मामले आए सामने...कुल आंकड़ा 1,28,859
खास बात यह कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार बिना मास्क पहन कर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ चालान काटे जा रहे हैं. लेकिन बावजूद इसके लोग समझने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. जिला प्रशासन का कहना है लोगों को समझना चाहिए कि, महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात ही उपाय है. इसलिए कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी चाहिए.