राजसमंद. जिले मे लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. रविवार को प्राप्त हुई कोरोना की अलग-अलग सैंपल की जांच रिपोर्ट में जिले से 35 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें आमेट से 13, राजसमंद से 10, नाथद्वारा से 6, खमनोर से 3, देवगढ़ से 2, कुंभलगढ़ से 1 व्यक्ति है. सभी लोगों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है. वहीं लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों के सैंपल चिकित्सा विभाग की ओर से लिए जा रहे हैं.
अब तक जिले में कोरोना के 1 हजार 408 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. वहीं, 1 हजार 531 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी शेष है. वहीं, अब तक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 1 हजार 175 व्यक्तियों को छुट्टी दे दी गई है. वहीं, वर्तमान में जिले में कोरोना के 202 एक्टिव केस है.