राजसमंद.जिले में कोरोना की रफ्तार दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. जिसके रोकथाम ने लिए प्रशासन की ओर से लगातार कोशिश की जा रही है. लेकिन हर दिन लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 33 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1937 हो गई है.
प्राप्त हुई कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में जिले से 33 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें राजसमंद ब्लॉक से 18 नाथद्वारा शहर से 5 आमेट से 3, देवगढ़ से 3, रेलमगरा से 2 और खमनोर से 2 व्यक्ति हैं. सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है. पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये पढ़ें:राजस्थान में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 2211 नए मामले आए सामने...कुल आंकड़ा 1,39,696
राजस्थान स्काउट और गाइड स्थानीय संघ राजसमंद के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर शुक्रवार को कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन और जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. स्थानीय संघ सचिव धर्मेंद्र गुर्जर ने बताया कि शासन सचिव स्वास्थ्य शासन विभाग राजस्थान जयपुर के आदेश अनुसार मुख्यमंत्री की कोरोना वायरस से बचाव के लिए 'नो मास्क नो एंट्री' की पहल की गई है.
आमजन के हित में एक जन आंदोलन के रूप में परिवर्तन करने के लिए आमजन के मध्य और अधिक जनजागृति पैदा करने के उद्देश्य से गांधीवादी तरीके से समझाइश कर सार्वजनिक स्थानों पर मास के पहनना उचित दूरी बनाए रखना. भीड़भाड़ से दूर रहना बार-बार साबुन से हाथ धोना और सैनिटाइज करना आदि के बारे में जनमानस को जागृत करने के तहत कार्य किया जाएगा.