राजसमंद. जिले में शनिवार को कोरोना के 32 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें से रेलमगरा ब्लॉक से 16, खमनोर से 5, आमेट से 5, राजसमंद शहर से 2, राजसमंद ग्रामीण से 2 और भीम व चारभुजा से एक-एक व्यक्ति है. सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है और पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
पढ़ें-बूंदी में Corona के 13 नए केस आए सामने, कुल आंकड़ा 546
वहीं शनिवार को 17 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जिसमें से 16 व्यक्ति राजसमंद ब्लॉक से और एक व्यक्ति भीम से है. सभी के स्वस्थ होने पर संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है. अब तक जिले में 1213 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं, जिनमें से अब तक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 1000 व्यक्तियों को छुट्टी दे दी गई है और वर्तमान में कोरोना के 187 एक्टिव केस हैं. जिले में लगातार कोरोना के आंकड़ों में तेज गति से इजाफा हो रहा है. वहीं 1703 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
राजस्थान कोरोना ग्राफ
प्रदेश में अब तक 78,777 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. वहीं 22,74,901 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें 21,93,549 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2575 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 62,971 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 62,241 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.