राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में मिले 31 नए कोरोना पॉजिटिव, गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के चालान काट रही पुलिस - Rajsamand news

राजसमंद में शुक्रवार को 31 नए कोरोना पॉजिटिव मिले. जिले में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

Corona positive in Rajsamand, rajsamamd news
राजसमंद में मिले 31 नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Sep 25, 2020, 9:43 PM IST

राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ते जा रहे हैं. प्राप्त कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में जिले से 31 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें राजसमंद ब्लॉक से 16, खमनोर 3, भीम से 3, कुंभलगढ़ से 3, रेलमगरा से तीन, देवगढ़ से दो, नाथद्वारा से एक व्यक्ति है. इन सभी लोगों को कोविड-19 सेंटर में भर्ती किया गया है. पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

जिले में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. लेकिन खास बात यह है कि अब तक कोरोना के कितने मामले आ चुके हैं चिकित्सा विभाग इसका खुलासा नहीं कर रहा है.

पढ़ें- भाजपा तीनों कृषि कानूनों के जरिए हरित क्रांति को हराने की घिनौनी साजिश कर रही है: रणदीप सुरजेवाला

वहीं, जिला प्रशासन द्वारा लगातार बिना मास्क पहनकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ चालान बनाए जा रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी लोगों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही. ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार बिना मास्क पहनकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ चालान बनाए जा रहे हैं. जिला प्रशासन का लगातार कहना है कि लोगों को लापरवाही छोड़ते हुए कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details