राजसमंद. जिले की केलवाड़ा तहसील में करीब 300 स्टूडेंट दो कमरों के कॉलेज में अपना भविष्य संवार रहे हैं. ऐसे में ना तो कॉलेज में कोविड-19 की पालना हो पा रही है, वहीं हर पल विद्यार्थियों को डर के साए में जीना पड़ रहा है.
कॉलेज भवन के अभाव में यहां कॉलेज को महाराणा कुंभा राजकीय उच्च विद्यालय केलवाड़ा जो दो कमरों में संचालित किया जा रहा है. छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद सिंह सोलंकी ने बताया कि 2018 से कॉलेज भवन का काम चल रहा है लेकिन कॉलेज की बिल्डिंग अभी तक तैयार नहीं हुई है. सांसद और विधायक महोदय ने जल्द तैयार करवाने की कही थी बात लेकिन उन्होंने जो वादा किया, उन पर वह खरे नहीं उतरे. विद्यार्थियों ने कई बार ज्ञापन राजनेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर जल्द निर्माण करवाने की मांग की लेकिन प्रशासन की अभी तक नींद नहीं उड़ी. आने वाले भविष्य को देखते हुए ऐसा लगता है कि नेता सिर्फ अपने वोट बैंक की राजनीतिक करते हैं.