राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 1816 पर पहुंचा आंकड़ा - Rajasthan News

राजसमंद जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा. सोमवार को आई रिपोर्ट में 30 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1816 हो गई है. वहीं वर्तमान में 271 एक्टिव केस हैं.

राजसमंद कोरोना अपडेट, राजसमंद में कोरोना संक्रमण, Corona infection in Rajsamand, Rajsamand Corona Update
नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Sep 28, 2020, 10:46 PM IST

राजसमंद.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर देश और प्रदेश में लगातार जारी है. राजसमंद में भी लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को प्राप्त हुई कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में जिले से 30 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

बता दें कि, 30 पॉजिटिव मरीजों में जिनमें राजसमंद शहर से 9, राजसमंद के ग्रामीण क्षेत्र से 5. नाथद्वारा शहर से 8, रेलमगरा से 3, भीम से 2, कुंभलगढ़, देवगढ़ और आमेट से 1-1 व्यक्ति हैं. सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है. पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये पढ़ें:कृषि कानूनों के विरोध में सामने आए पायलट, कहा- सरकार ने किसानों के हितों पर किया प्रहार

बता दें कि जिले में तेज गति से कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. सोमवार को 30 नए मरीज मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1816 हो गई है. वहीं अब तक 23 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. जबकि 1522 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिलें में वर्तमान में 271 एक्टिव केस हैं.

ये पढ़ें:जयपुर: सरपंच के चुनाव में दिखा उत्साह, 84 प्रतिशत से अधिक रहा औसत मतदान

वहीं जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने और मास्क पहनकर बाहर निकलने की अपील की जा रही है. जहां एक तरफ कोरोना के मामले हर गुजरते दिन के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ लोगों की लापरवाही भी कम होने का नाम नहीं ले रही. कुछ लोग तो बिना मास्क पहनकर शहर में घूमते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. अब यह लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए. इसलिए जिला प्रशासन और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए घर से बाहर निकले जिससे इस वैश्विक महामारी से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details