देवगढ़ (राजसमंद). जिले के दिवेर थाना क्षेत्र स्थित देवगढ़-आमेट मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. कुवातल बस स्टैंड पर बुधवार रात्रि को एक अनियंत्रित होकर एक टेम्पो पलट गया. इस दौरान टेम्पो में सवार पति पत्नी सहित पुत्र की घटना स्थल ही दर्दनाक मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर दिवेर पुलिस मौके पर पहुंची और कर शवों को एम्बुलेंस की सहायता से देवगढ़ अस्पताल की मर्चरी में रखवाया.
दिवेर थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि देवगढ़ से टेम्पो में सवार होकर पति पत्नी और पुत्र आमेट के पास स्थित गांव खाकरमाला जा रहे थे. इस दौरान देवगढ़ आमेट मार्ग पर कुवातल गांव के मुख्य चौराहे के पास टेम्पो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई.