राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देवगढ़-आमेट मार्ग पर अनियंत्रित होकर टेम्पो पलटा, पति-पत्नी और पुत्र की मौके पर मौत - राजसमंद में सड़क हादसा

राजसमंद जिले के देवगढ़-आमेट मार्ग पर कुवातल बस स्टैंड के पास अनियंत्रित होकर टेम्पो पलट गया. इस भीषण हादसे में पति-पत्नी और पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को देवगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

राजसमंद में सड़क हादसा, देवगढ़-आमेट मार्ग पर टेम्पो पलटा, rajsamanad road accident, road accident in rajsamand
देवगढ़-आमेट मार्ग पर हादसा

By

Published : Oct 28, 2020, 10:58 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के दिवेर थाना क्षेत्र स्थित देवगढ़-आमेट मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. कुवातल बस स्टैंड पर बुधवार रात्रि को एक अनियंत्रित होकर एक टेम्पो पलट गया. इस दौरान टेम्पो में सवार पति पत्नी सहित पुत्र की घटना स्थल ही दर्दनाक मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर दिवेर पुलिस मौके पर पहुंची और कर शवों को एम्बुलेंस की सहायता से देवगढ़ अस्पताल की मर्चरी में रखवाया.

दिवेर थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि देवगढ़ से टेम्पो में सवार होकर पति पत्नी और पुत्र आमेट के पास स्थित गांव खाकरमाला जा रहे थे. इस दौरान देवगढ़ आमेट मार्ग पर कुवातल गांव के मुख्य चौराहे के पास टेम्पो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई.

ये पढ़ें:Special: सड़क पर दौड़ रही 'मौत', हादसों में रोज जान गंवा रहे हैं लोग

थानाधिकारी के अनुसार मीठालाल (75), गोमती बाई (72) और पुत्र मोहनलाल (51) बुधवार रात 8 बजे देवगढ़ से एक समारोह में शामिल होकर टेम्पो लेकर अपने गांव जा रहे थे. दुर्घटना के बाद कुंआथल चौकी प्रभारी बल्लूराम मय पुलिस जाप्ता लेकर मौके पर पहुंचे और तीनों शवों एम्बुलेंस की सहायता देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने तीनों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए. अस्पताल पहुंचने पर परिजनों का रो रोकर हाल बुरा हो गया है. शवों का गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details