राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: नाथद्वारा में मिले 3 नए संक्रमित, कोविड सेंटर ले जाने के लिए लेनी पड़ी पुलिस की सहायता - Mohangarh region

राजसमंद में नाथद्वारा नगर के मोहनगढ़ क्षेत्र में शनिवार को 3 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद संक्रमितों को तत्काल कोविड सेंटर भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है. जिले में 30 तारीख को 425 सैंपल भेजे गए थे जिसमें से 128 लोगों की रिपोर्ट आई है. साथ उनमें से 3 लोग पॉजिटिव आए हैं.

rajamand news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, राजसमंद न्यूज
नाथद्वारा में मिले 3 नए संक्रमित, कोविड सेंटर ले जाने के लिए लेनी पड़ी पुलिस की सहायता

By

Published : Aug 1, 2020, 5:07 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद). जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में लगातार इजाफा हो रहा है. जहां जिले के नाथद्वारा नगर के मोहनगढ़ क्षेत्र में शनिवार को 3 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पॉजिटिव मरीजों का रिपोर्ट आने के बाद उन्हें तत्काल लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ संक्रमित व्यक्ति व परिवार वालों ने जाने से मना कर दिया.

वहीं लोग उनके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे. जिसके बाद टीम के लोगों ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिसपर अधिकारियों की ओर से पुलिस को भेजा गया. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को देख संक्रमित कोविड सेंटर चलने को तैयार हो गए, लेकिन परिजनों ने पुलिसकर्मियों से बहस की और मोहल्ले के अन्य लोगों की भी जांच करवाने की मांग की.

जिसके बाद पुलिस ने पॉजिटिव लोगों को समझाया और उन्हें कोविड केयर सेंटर भिजवाया. ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी एमएल मीणा ने बताया कि 30 तारीख को 425 सैंपल भेजे गए थे. जिनमें 128 लोगों की रिपोर्ट आई है, और उनमें से 3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही 108 लोगों का सैंपल नाथद्वारा चिकित्सा का है, जिनके रिपोर्ट की जानकारी ली जा रही है.

पढ़ें:राजस्थान की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना जैसलमेर, बचे हुए विधायक आ सकते हैं आज

इसके साथ ही उन्होंने नाथद्वारा नगर की जनता से अपील की है की कोरोना की जांच करवाने के लिए वे लोग खुद आगे आए. प्राप्त जानकारी में अपील करने के बाद भी कुछ लोग चिकित्सा टीमों का सहयोग नहीं कर रहे हैं. टीमों का कहना है कि नगर की जनता ऐसा ना करे और जांच के लिए नमूने दे. जिसके बाद अगर कोई पॉजिटिव पाया जाए तो उसको लेकर चिकित्साकर्मियों का सहयोग करें. जिससे आपका समय पर इलाज किया जा सके. असहयोग से आप स्वयं की ओर अपने प्रियजनों की जान को खतरे में डाल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details