राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में रविवार को सामने आए 3 नए कोरोना केस, 10 मरीजों को ठीक होने के बाद मिली छुट्टी - राजसमंद में कोविड-19

राजसमंद में गुरुवार को 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 2 रेलमगरा ब्लॉक और एक कुंभलगढ़ ब्लॉक का है. वहीं, 10 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आने के बाद उन्हें कोविड-19 चिकित्सा संस्थानों से छुट्टी दे दी गई है.

Corona Cases in Rajsamand, राजसमंद न्यूज़
राजसमंद में सामने आए नए कोरोना केस

By

Published : Jun 4, 2020, 8:19 PM IST

राजसमंद. जिले में कोरोना महामारी का दौर लगातार जारी है. गुरुवार को जिले में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं, 10 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आने के बाद उन्हें कोविड-19 चिकित्सा संस्थानों से छुट्टी दे दी गई है. सभी पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि जिले में गुरुवार को आमेट ब्लॉक के 7 लोगों, नाथद्वारा के 2 लोगों और रेलमगरा से एक व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है.

पढ़ें:SHO विष्णु दत्त आत्महत्या मामला: CM गहलोत ने CBI जांच के दिए आदेश

वहीं, 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 2 रेलमगरा ब्लॉक और एक कुंभलगढ़ ब्लॉक का है. सभी को संस्थागत आइसोलेशन में रखते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिले में अब तक 3783 सैंपल लिए गए हैं. इसमें से 148 पॉजिटिव, 3355 नेगेटिव और 283 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.

जिले में अब तक 124 लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर ली है. वहीं, आरके जिला चिकित्सालय से 8, केलवाड़ा से 23, भीम से 15, आमेट से 51, रेलमगरा से 37 और खमनोर से 18 लोगों के सैंपल लेकर आरएनटी मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजवाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details