राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में कोरोना संक्रमण के 3 और मामले, 114 पर पहुंचा आंकड़ा

राजसमंद में सोमवार को आई रिपोर्ट में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज और सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 114 पर पहुंच गया है. वहीं, लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ा दी है.

Covid-19 in Rajsamand, राजसमंद न्यूज़
राजसमंद में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

By

Published : May 25, 2020, 8:04 PM IST

राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को आई रिपोर्ट में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. ये तीनों मामले देवगढ़ उपखंड क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. इन नए मामलों के सामने आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 114 पर पहुंच गया है. हालांकि, इनमें से अब तक 30 लोग ठीक हो चुके हैं.

पढ़ें:उदयपुर में कोरोना के 12 और नए मरीज आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 492

वहीं, लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ा दी है. जिले में हजारों प्रवासी भी पहुंच रहे हैं. उनसे कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका है. इसलिए उन्हें लेकर भी प्रशासन सतर्कता बरत रहा है. चिकित्सा विभाग लगातार स्क्रीनिंग कर रहा है. इसके लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है.

राजसमंद में प्रवासियों को लेकर पुलिस-प्रशासन बरत रहा सतर्कता

जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों के संबंध में सख्त रुख अपनाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा है कि जिस भी व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन किया गया है, अगर वो बाहर घूमता हुआ दिखाई दिया तो उस पर एक हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही उसे प्रशासन द्वारा बनाए गए सेंटर पर शिफ्ट कर दिया जाएगा.

पढ़ें:कोटा: इंदौर से लौटी महिला समेत 2 कोरोना संक्रमित, अब कुल आंकड़ा 386

इसके अलावा जिला प्रशासन बाहर से आने वाले प्रवासियों से अपने संबंध में जानकारी देने के लिए कह रहा है. वहीं, प्रशासन के आदेश पर बाजार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहते हैं. इस दौरान ही शहर में लोग अपने घरों से ज्यादा बाहर निकलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details