राजसमंद.नाथद्वारा थाना क्षेत्र के ओडन में मणिराज होटल के बाहर नेशनल हाईवे 8 पर शुक्रवार रात को भीषण हादसा (accident at NH 8) हो गया. हादसे में पूर्व सभापति पुत्र समेत 3 की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकरी के अनुसार ओडन की ओर से नाथद्वारा की तरफ आ रही कार आगे चल रही बाइक को अपनी चपेट में लेते हुए पास चल रहे ट्रेलर से (Bike Car and Trailer Collided in Rajsamand) जा टकराई.
पढे़ं-Dumper hit car in Rajsamand: मामूली कहासुनी पर डंपर ने कार का पीछा कर 2 को रौंदा, परिजनों ने किया थाने का घेराव
दुर्घटना में बाइक सवार मंडियाणा निवासी ओम प्रजापत, गोरखपुर निवासी अमित और कार सवार (कांकरोली निवासी) संदीप पालीवाल की मौके पर ही मौत (3 died on the spot ) हो गई. जबकि कार चला रहे राहुल को गंभीर चोट आई. उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Police Action in Rajsamand Accident Case : डंपर से कुचलकर दो युवकों की हत्या के मामले में पुलिस ने चार को दबोचा
तीनो मृतकों के शव नाथद्वारा मोर्चरी में रखवाए गए बाद में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया. मृतकों में से एक कार सवार संदीप कांकरोली के पूर्व सभापति स्व. प्रदीप पालीवाल का बेटा था. जानकारी के अनुसार कार मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद उसे लगभग साढ़े 500 मीटर की दूरी तक घसीट ले गई. इस दौरान कार ट्रेलर से भी टकराई.
पढे़ं- Road Accident in Pratapgarh: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत...भीड़ ने ट्रक में लगाई आग
मृतक ओम प्रजापत के पिता उदयलाल प्रजापत की नाथद्वारा में प्लास्टिक के सामान की दुकान है. जहां यूपी निवासी अमित कुमार काम करता था. दोनों युवक राबचा एक भोज में शामिल होकर घर लौट रहे थे तभी ओडन ओवरब्रिज के पास दुर्घटना हो गई. मृतक संदीप पालीवाल कांकरोली की पूर्व सभापति आशा पालीवाल और कांग्रेस नेता प्रदीप पालीवाल के पुत्र हैं. जिला क्रिकेट संघ में आयोजन समिति के सदस्य और युवाओं में काफी चर्चित चेहरा है.