नाथद्वारा (राजसमंद):राजसमंद में गुरुवार (16 सितंबर 2021) को हुए भीषण सड़क हादसे की वजह ओवरटेक करने की कोशिश बताया जा रहा है. इस हादसे में आमने-सामने की भिड़ंत में 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसा देलवाड़ा के अनंता हॉस्पिटल के बाहर नेशनल हाइवे पर गुरुवार की रात हुआ. जब नेशनल हाइवे पर दो ट्रेलर, एक कार और दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गए.
वजह आई सामने
दरअसल, नेशनल हाइवे फोरलेन पर निर्माण कार्य के चलते एकतरफा यातायात रखा गया था. इसी दौरान ओवरटेक के प्रयास में सबसे पहले ट्रेलर सामने से एक कार से टकराया, फिर उसके साथ चल रहा ट्रेलर भी टकरा गया. इसी दौरान पीछे से आ रही एक के बाद एक, दो कारें भी अनियंत्रित हो गईं और ट्रेलर में जा घुसीं. जिसके बाद पीछे से आ रहा एक डम्पर भी टकरा गया. ये सिलसिला आगे बढ़ा तो पीछे से आ रहे दो मोटरसाइकिल चालक भी डम्पर की चपेट में आ गए. हादसे में डंपर ओर ट्रेलर के बीच फंसी कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डम्पर चालक सहित 12 लोग घायल हो गए. इनमें से 5 की स्थिति गंभीर बताई जा रहे हैं, सभी को तत्काल अनन्ता अस्पताल में भर्ती करवाया गया.