राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः आकाशीय बिजली गिरने से 3 मवेशियों की मौत, मंदिर क्षतिग्रस्त

राजसमंद के देवगढ़ में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 3 मवेशियों की मौत हो गई. वहीं दो मंदिरों को भी नुकसान पहुंचा है. घटना की सूचना मिले ही पटवारी ने मौके पर पहुंचकर पर्चा बनाया है.

आकाशीय बिजली गिरने से मवेशियों की मौत, Cattle die due to celestial lightning
आकाशीय बिजली गिरने से मवेशियों की मौत

By

Published : Aug 16, 2020, 7:13 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). क्षेत्र में रविवार को हुई झमाझम बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली से दो गायों और एक भैंस की मौत हो गई. वहीं दो मंदिरों को भी बिजली गिरने से नुकसान हुआ है.

जानकारी के अनुसार देवगढ़ क्षेत्र की ताल और विजयपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में बारिश के साथ आफत भी साथ आई. क्षेत्र में रविवार को सुबह से ही बादलों की तेज घड़घड़ाहट के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ था. जो दोपहर 12 बजे अचानक तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरने से पशुपालकों के लिए मुसीबत बन गया.

पढ़ेंःजयपुर: तेज रफ्तार पिकअप ने कार को मारी टक्कर, हादसे में 2 की मौत

विजयपुरा पटवारी छित्तमल ने बताया कि ग्राम पंचायत के हवाला गांव में गिरधारी सिंह के खेत के हिजारी रमेशचंद्र अपनी भैंस को खेत पर बने लोहे के टिन शेड के नीचे बांध रखा था. दोपहर को तेज घड़घड़ाहट के साथ बिजली गिरने से भैंस की मौत हो गई. वहीं ताल ग्राम पंचायत के कलागुन गांव में रविवार को तेज बारिश के साथ दो मन्दिरों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो गायों की मौत हो गई. वहीं दोनों मंदिरों को भी नुकसान पहुंचा है.

ताल पटवारी छित्तमल ने बताया कि रविवार दोपहर को बारिश के साथ कालागुन गांव के जलापा माता मंदिर पर बारिश से बचाव के लिए दो गाय खड़ी थी. तभी अचानक तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली से दो गायों की मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर मौका पर्चा बनाया गया.

पढ़ेंःजयपुरः सरकारी स्कूल में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के गेहरी लाल और जय सिंह की दुधारू गाय की मौत हो गई. जिससे पशुपालकों को 18 हजार का नुकसान हुआ. वहीं कालागुन गांव के बाहर स्थित महादेव मंदिर पर भी बिजली गिरी. जिससे मन्दिर को काफी नुकसान हुआ है. मंदिर के शिखर कलश को नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details