राजसमंद.जिले के भीम थाना क्षेत्र के बालोतरा गंवार गांव के पास NH8 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक ट्रक ने सामने से आ रहे बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
बता दें कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी आवाज से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही भीम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को भीम मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी.
पढ़ें-राजसमंद: श्री द्वारिकाधीश मंदिर में इस साल के अंतिम राल के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
जानकारी के अनुसार तीनों बाइक सवार भीम से अपने गांव सुनार कुड़ी लौट रहे थे कि उसी वक्त सामने से आ रहा ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. मृतक में दो युवक आपस में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. वहीं, एक युवक उन दोनों का दोस्त बताया जा रहा है. भीम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, भीम सीएससी पहुंचे मृतक के परिजन शवों को देख बिलख कर रोने लगे और माहौल गमगीन बना रहा.