राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों को परिवहन विभाग ने दिया गुलाब का फूल - परिवहन विभाग राजसमंद

परिवहन विभाग प्रदेशभर में लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में राजसमंद में बुधवार को हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों को परिवहन विभाग ने गुलाब का फूल भेंट किया.

राजसमंद लेटेस्ट खबर, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, rajsamand latest news
हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों को दिया गुलाब का फूल

By

Published : Feb 5, 2020, 8:03 PM IST

राजसमंद.परिवहन विभाग की ओर से नागरिकों को सड़कों पर सुरक्षित रखने के उद्देश्य से 'सड़क सुरक्षा अभियान' चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार पुलिस और परिवहन विभाग ने बस स्टैंड पर आम लोगों को जो बिना हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे हैं, उन्हें गुलाब का फूल देकर हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया.

हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों को दिया गुलाब का फूल

साथ ही पंचायत समिति के सभागार में भी उपखंड अधिकारी सुनील कुमार (परिवहन अधिकारी), भुनेश्वर सिंह (विकास अधिकारी) ने नेहरू युवा केंद्र में युवाओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी और प्रशिक्षण दिया और शपथ दिलाई. इसके साथ ही परिवहन विभाग की ओर से धीमी गति से चलने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाए.

यह भी पढे़ं- विधानसभा में गूंजेगा 'टिड्डी टेरर' और किसान कर्जमाफी का मुद्दा, विधायकों ने लगाए हजारों सवाल

इसी क्रम में बुधवार पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से आमजन के जीवन बचाने के लोगों को कांकरोली बस स्टैंड पर आम लोगों को जो बिना हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे हैं, उन्हें गुलाब का फूल देकर हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया गया. परिवहन अधिकारी ने बताया कि आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि उनकी वाहन सावधानी से चलाने को लेकर उन्हें खुद को भी फायदा है और सामने आ रहे व्यक्ति को भी, क्योंकि लगातार लापरवाही के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही है. इनकी रोकथाम के लिए आम व्यक्ति को जागरूक होना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details