राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले देश और प्रदेश में तेज गति से बढ़ रहे हैं. चिकित्सा विभाग की गुरुवार को आई रिपोर्ट में 29 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमितों का आकंड़ा 1904 पर पहुंच गया है. वहीं अब तक 24 मरीजों की मौत हो चुकी है.
रिपोर्ट के मुताबिक राजसमंद शहर से 7, राजसमंद ग्रामीण से 1, नाथद्वारा शहर से 5, खमनोर से 3, रेलमगरा से 5, देवगढ़ से 5, भीम से 2 और आमेट से 1 संक्रमित मरीज मिला है. सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है.साथ ही पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
कोरोना जागरूकता अभियान
जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने गुरुवार को आदेश जारी कर मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती से कोरोना जागरूकता अभियान के शुभारंभ के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं. साथ ही क्षेत्र में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए निर्देशित किया गया है.
जिला कलेक्टर ने बताया कि आदेशानुसार समस्त उपखंड अधिकारी नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के लिए नोडल प्रभारी रहेंगे. क्षेत्रवार अधिकारियों वह कार्मिकों के दल का गठन करेंगे. जिसमें कुल 10 टीमें नगरीय क्षेत्र के लिए और ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक गांव पंचायत वार एक टीम होगी.
सामंजस्य स्थापित करते हुए दलों का गठन
इसी प्रकार नगर और ग्रामीण क्षेत्र में 4 सदस्यों के दल का गठन किया जाना है. नगर क्षेत्र में संबंधित आयुक्त अधिशासी अभियंता और ग्रामीण क्षेत्र के लिए विकास अधिकारी से सामंजस्य स्थापित करते हुए दलों का गठन किया जाएगा. दल में अध्यापक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वयंसेवी संस्था के जागरूक प्रतिनिधि कोरोना रक्षक दल नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों को भी लिया जाएगा.