राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में कोरोना का प्रकोप जारी, 25 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

राजसमंद में कोरोना का कहर लगातार जारी है. सोमवार को आई रिपोर्ट में 25 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 939 पर पहुंच गया है. साथ अनावश्यक बाहर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.

राजसमंद न्यूज, राजस्थान न्यूज, Rajsamand news, rajasthan news
राजसमंद में 25 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि

By

Published : Aug 17, 2020, 9:14 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 9:21 PM IST

राजसमंद.जिले में कोरोना का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को आई दो अलग-अलग रिपोर्टों में जिले में 25 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की ओर से इन सभी पॉजिटिव मरीजों को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर इनका इलाज शुरू कर दिया गया है. सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि, जिले में सोमवार को 25 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

जिसके बाद राजसमंद में अब तक कुल 939 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को आए कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हुए लोगों के सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है. वहीं जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने सोमवार को नाथद्वारा नगरपालिका क्षेत्र का भ्रमण किया गया. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए वहां पर लगाए गए कर्फ्यू की स्थिति का मौका मुआयना किया.

जानकारी के मुताबिक राजसमंद जिला मुख्यालय पर भी कर्फ्यू जारी रहा. सोमवार को दूध मेडिकल और आवश्यक वस्तुओं की दुकान खुली रही. साथ ही अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई. जिले में लगातार कोरोना के आंकड़ों में तेज गति से बढ़ोतरी हो रही है. जिले में बढ़ते कोरोना के ग्राफ को लेकर कलेक्टर ने आला अधिकारियों से फीडबैक लिया है.

पढ़ें:राजेंद्र राठौड़ के बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, उपनेता प्रतिपक्ष ने खुद को किया होम क्वॉरेंटाइन

उदयपुर में कोरोना को 54 नए मामले आए सामने...

उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 2 हजार को पार कर गया है. सोमवार को शाम तक उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 54 नए संक्रमित मरीज सामने आए. जिसके बाद उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या 2,027 हो गई है.

Last Updated : Aug 17, 2020, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details