राजसमंद.जिले में कोरोना का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को आई दो अलग-अलग रिपोर्टों में जिले में 25 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की ओर से इन सभी पॉजिटिव मरीजों को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर इनका इलाज शुरू कर दिया गया है. सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि, जिले में सोमवार को 25 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं.
जिसके बाद राजसमंद में अब तक कुल 939 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को आए कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हुए लोगों के सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है. वहीं जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने सोमवार को नाथद्वारा नगरपालिका क्षेत्र का भ्रमण किया गया. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए वहां पर लगाए गए कर्फ्यू की स्थिति का मौका मुआयना किया.
जानकारी के मुताबिक राजसमंद जिला मुख्यालय पर भी कर्फ्यू जारी रहा. सोमवार को दूध मेडिकल और आवश्यक वस्तुओं की दुकान खुली रही. साथ ही अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई. जिले में लगातार कोरोना के आंकड़ों में तेज गति से बढ़ोतरी हो रही है. जिले में बढ़ते कोरोना के ग्राफ को लेकर कलेक्टर ने आला अधिकारियों से फीडबैक लिया है.