राजसमंद.जिले में रविवार को 23 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं, जिसमें एक वृद्धा और तीन बच्चे शामिल है. सभी नये कोरोना पॉजिटिवों को चिकित्सा संस्थानों और कोविड केयर सेंटरों में आइसोलेशन में रख कर उपचार शुरू किया गया है. सभी नए मरीजों कीी ट्रैवल हिस्ट्री और निकट संपर्क में आये लोगों को चिन्हित कर सैम्पलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. रविवार को आरके जिला चिकित्सालय से 2 लोगों को कोरोना मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर ने बताया की मुंबई से आए एक वृद्ध की होम आइसोलेशन में मृत्यु हो गई. इसकी सूचना पर जिला चिकित्सालय से टीम भेजकर मृतक वृद्ध और उनके परिवार के सैम्पल जांच हेतु लिए गए. जिसे आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया. जिसकी रविवार को रिपोर्ट प्राप्त हुई.
ये पढ़ें:राजसमंद: जिला कलक्टर ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों का किया निरीक्षण
सीएमएचओ ने बताया कि रिपोर्ट में मृतक सहित परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जिसमें 66 साल वृद्धा, 9 साल का एक बच्चा और 15 साल की एक बच्ची शामिल है. परिवार के सदस्यों के अनुसार वृद्ध को कार्डिएक डिजीज और डायबिटीज भी थी. परिवार के सदस्यों का आरके जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है. वहीं इसके अतिरिक्त जिले में 17 लोग और कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जिसमें एक 3 साल की बच्ची भी शामिल है.
ये पढ़ें:SHO सुसाइड मामला: पूर्व मंत्री सराफ ने गहलोत को लिखा पत्र...कहा- विधायक कृष्णा पूनिया के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा
जिले में अब तक 2539 सैम्पल लिये गये हैं. जिसमें से 111 पॉजिटिव और 1964 नेगेटिव पाये गये हैं. वहीं 464 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है. जिले में रविवार को आरके राजकीय चिकित्सालय से 32, नाथद्वारा सामान्य चिकित्सालय से 14, राजसमंद ब्लॉक से 22, सीएचसी केलवाड़ा से 21, सीएचसी भीम 35 और देवगढ़ सीएचसी से 46 सैम्पल, आमेट से 19 और रेलमगरा से 17 सैम्पल जांच हेतु उदयपुर आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज भिजवाये गये हैं.