राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को 22 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. प्रशासन ने सभी पॉजिटिव मरीजों को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती करवाया है और संपर्क में आए लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. अब तक जिले में कुल 2087 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं, 24 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
पढ़ें:सांसद बोहरा ने गहलोत को लिखा पत्र- पीड़ित पुजारी परिवार को आर्थिक सहायता और नौकरी दे सरकार
सुरक्षित मातृत्व अभियान का निरीक्षण
गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल और उन्हें संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करने के लिए चिकित्सा संस्थाओं पर आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का निरीक्षण एवं अवलोकन सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने किया. उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोही एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलवा का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
प्रदेश में कोरोना अपडेट
प्रदेश में शुक्रवार को 2180 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं, बीते 24 घंटों में 16 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है. जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1,54,785 पहुंच गई और मरने वालों की कुल संख्या 1621 हो गई. एक बार फिर राजधानी जयपुर, उदयपुर, बीकानेर और अजमेर से सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले देखने को मिले हैं, तो शुक्रवार को 2148 मरीजों की रिकवरी भी हुई.