राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में मिले 22 कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने शुरू किया कोरोना जागरूकता अभियान - राजस्थान न्यूज

राजसमंद में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. शनिवार रात को भी यहां कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सर्वाधिक राजसमंद ब्लॉक के रहने वाले लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

rajsamand news, rajasthan news
राजसमंद में 22 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

By

Published : Oct 18, 2020, 10:59 AM IST

राजसमंद. जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.शनिवार रात को भी यहां कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं.

सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि, शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमित मिले 22 लोगों में से सर्वाधिक मामले जिले के राजसमंद ब्लॉक से आए हैं. यहां 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, रेलमगरा में रहने वाले 5 लोग और आमेट में रहने वाले 3 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. जबकि, दो-दो मामले देलवाड़ा और नाथद्वारा से सामने आए हैं. फिलहाल, चिकित्सा विभाग की टीम ने इन मरीजों को स्थिति के अनुसार होम और संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कराया है. उसके बाद मरीजों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःSpecial: असुविधाओं की भेंट चढ़ा जिला अस्पताल, मरीजों को कैसे मिले इलाज

वहीं, जिले में लगातार बड़ते कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन, नगर परिषद और कई सरकारी विभाग बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चला रहे हैं. जिसके तहत लोगों को कोरोना से बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं. साथ ही लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details