नाथद्वारा (राजसमंद). कोरोना महामारी का कहर पूरे देश में जारी है. ऐसे में इस साल त्योहारों पर भी कोरोना का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. कृष्ण जन्माष्टमी पर भी कोरोना का ग्रहण रहा. नाथद्वारा में हर साल कृष्ण भगवान का जन्म धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते यह त्योहार फीका रहा.
नाथद्वारा स्थित पुष्टिमार्गीय वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधानपीठ श्रीनाथजी मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव पर परम्परानुसार रात बारह बजे 21 तोपों की सलामी दी गई. लेकिन विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते लोगों को इस आयोजन से दूर रखा गया. केवल प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी में सलामी दी गई.