राजसमंद.जिले में कोरोना के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. शनिवार को प्राप्त हुई कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में जिले से 20 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2107 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण के कारण अब तक जिले में 25 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को भी जिले में 1 कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई.
बता दें कि, जिले में शनिवार को 20 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमें खमनोर ब्लॉक से 14, राजसमंद ब्लॉक से 3, देवगढ़ से 2 और नाथद्वारा शहर से 1 व्यक्ति पॉजिटिव है. सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है.साथ ही पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये पढ़ें:डाक दिवस के उपलक्ष्य में एनएसयूआई ने पीएम मोदी को लिखे खत...ये बातें लिखीं...
जिले में दिनोंदिन कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को भी 22 मामले सामने आए थे. वहीं जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक आदेश जारी किया है. जिसमें जिले में प्रत्येक उपखंड और ब्लॉक स्तर पर विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
ये पढ़ें:Corona Update : प्रदेश में 2123 नए मामले आए सामने, 15 मौत...कुल आंकड़ा 1,56,908
जिला कलेक्टर के जारी आदेशानुसार इसमें राजसमंद जिले में जिला स्तरीय उपखंड स्तर ब्लॉक स्तर पर कोरोना के विरुद्ध विशेष जन जागरूकता आंदोलन में विविध नवाचार किए जाएंगे. प्रत्येक दिवस प्रचार-प्रसार के रूप में अधिक से अधिक आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव और कोरोना वायरस की पूर्ण रूप से पालना के लिए 12 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक निर्धारित कैलेंडर के अनुसार गतिविधियां कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.