राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में कोरोना के 20 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 1009

कोरोना का संक्रमण प्रदेश में दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में राजसमंद में शुक्रवार को कोरोना के 20 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का संख्या 1009 पर पहुंच गया है.

राजसमंद में मिले कोरोना पॉजिटिव, Corona positive found in Rajsamand
राजसमंद में मिले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 21, 2020, 12:28 PM IST

राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को आए कोरोना रिपोर्ट में 20 नए संक्रमित व्यक्ति सामने आए हैं. चिकित्सा विभाग द्वारा इन सभी लोगों को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर इलाज शुरू किया है. वहीं इन सभी लोगों के संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर सैंपल लेने का कार्य किया जाएगा.

अब तक जिले में 1009 कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आ चुके हैं. चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है. जिले में लगातार बढ़ते कोरोना ग्राफ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. जिला प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना और मास्क के पहनने की अपील कर रहा है.

वहीं जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल द्वारा लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग अभी भी शहर में अनावश्यक रूप से बिना मास्क पहने में घूम रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना मास्क पहनकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंःराजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 1330 नए मामलों के साथ कुल आंकड़ा 66 हजार के पार...11 मौतें

बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमण कितनी तेज गति के साथ फैलता जा रहा है, इसका अंदाजा रोज बढ़ने वाले मामलों की संख्या को देखकर ही लगाया जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 29 लाख 9 हजार 464 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 58,489 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 6 लाख 92 हजार 28 हो गई और 21 लाख 58 हजार 946 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details