राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः तलाब में नहाने गए 2 बच्चे गहरे पाना में समाए, मौत

राजसमंद के भीम उपखंड क्षेत्र में रविवार को तलाब में नहाने के लिए गए 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

Rajsamand latest news, Rajsamand Hindi News
तलाब में डूबने से 2 मासूम बच्चों की हुई मौत

By

Published : Oct 25, 2020, 7:58 PM IST

राजसमंद. जिले के भीम उपखंड क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जिसमें रात्रि जागरण में आए दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई. जैसे ही बच्चों की डूबने की जानकारी परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर भीम पुलिस मौके पर पहुंच शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपर्द किया.

भीम थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को भीम के टीबाना गांव स्थित मंदिर पर रात्रिजागरण में अपने परिवार के साथ आए 2 मासूम बच्चें मंदिर पर दर्शन करने बाद पास ही तलाब में नहाने के लिए चले गए थे. जहां गहरे पानी में चले जाने पर दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों को घटना जानकारी लगने पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई.

पढ़ेंःचूरू : जोहड़ में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत

जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों के शवों को तलाब से बाहर निकालकर घटना की सूचना भीम पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर भीम अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनो का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपर्द कर दिए गया. पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चे अजमेर जिले के जवाजा थाना क्षेत्र के सुबेदारिया का बाड़िया निवासी थे. एक बच्चे की उम्र 12 साल वहीं दूसरे की 7 साल उम्र थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details