राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: एक डॉक्टर सहित 19 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा 88 पर - covid 19 news

राजसमंद में शनिवार को एक साथ 19 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसमें एक देवगढ़ सीएचसी में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी भी शामिल है. जिसकी जानकारी सीएमएचओ डॉक्टर जे.पी बुनकर ने दी. इतनी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मरीजों के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों के भी सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

राजसमंद की खबर, rajasthan news
राजसमंद में एक साथ 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : May 23, 2020, 11:00 PM IST

राजसमंद. जिले में शनिवार की सुबह आई रिपोर्ट में देवगढ़ सीएचसी में कार्यरत एक चिकित्सा अधिकारी सहित 14 और देर शाम को आई रिपोर्ट में 5 और केस कोरोना के रिपोर्ट हुए हैं. वहीं आरके राजकीय जिला चिकित्सालय से 5 और उपजिला चिकित्सालय नाथद्वारा से 2 लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर ली है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. ये जानकारी सीएमएचओ डॉक्टर जेपी बुनकर ने दी.

देवगढ़ में चिकित्सा अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव की सूचना पर सीएमएचओ डॉक्टर जेपी बुनकर, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ पंकज गौड़, जिला प्रजनन और शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुरेश मीणा, डीएनओ विनित दवे वहां पहुंचे और संपर्क में आने वाले सभी स्टॉफ, मरीजों और अन्य लोगों के सैम्पल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

भीम ब्लॉक के ग्राम पंचायत लगेतखेड़ा के हथूण से 53 वर्षीय व्यक्ति, दिवेर से एक ही परिवार के 51 वर्षीय पिता और दो पुत्र 22 वर्षीय, 17 वर्षीय और भीम जेल का एक कैदी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. देवगढ़ ब्लॉक से 52 वर्षीय चिकित्सा अधिकारी, माद ग्राम पंचायत के दुधालिया गांव से एक ही परिवार से 35 वर्षीय, 29 वर्षीय एक महिला, डेढ साल की एक बच्ची, 7 साल के एक बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

पढ़ें-खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को मिल रहा फायदा, जून में 445 मीट्रिक टन दाल की जाएगी वितरित

राजसमंद ब्लॉक से भाणा गांव से एक परिवार से 4 सदस्य 7 वर्षीय, 12 वर्षीय और 5 वर्षीय बच्चें, 33 वर्षीय महिला, एक 48 वर्षीय व्यक्ति धोईन्दा से और एक 22 वर्षीय युवक करेड़ा और 37 वर्षीय व्यक्ति सापोल से कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. पॉजीटीव की सूचना पर एपिडेमियोलॉजिस्ट हरीश कुमार पलासिया आरके राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचे और आगे की कार्रवाई शुरू की.

जिले में अब तक 2 हजार 333 सैम्पल लिए गए जिसमें से 88 पॉजिटिव, 1 हजार 935 निगेटिव पाए गए हैं. वहीं 299 सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है. जिले में शनिवार को आरके राजकीय जिला चिकित्सालय से 26, नाथद्वारा सामान्य चिकित्सालय से 23, राजसमंद ब्लॉक से 14, सीएचसी केलवाड़ा से 11, सीएचसी भीम 10 और देवगढ़ सीएचसी से 126 सैम्पल जांच हेतु उदयपुर आरएनटी मेडिकल कॉलेज भिजवाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details