राजसमंद. जिले में शनिवार की सुबह आई रिपोर्ट में देवगढ़ सीएचसी में कार्यरत एक चिकित्सा अधिकारी सहित 14 और देर शाम को आई रिपोर्ट में 5 और केस कोरोना के रिपोर्ट हुए हैं. वहीं आरके राजकीय जिला चिकित्सालय से 5 और उपजिला चिकित्सालय नाथद्वारा से 2 लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर ली है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. ये जानकारी सीएमएचओ डॉक्टर जेपी बुनकर ने दी.
देवगढ़ में चिकित्सा अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव की सूचना पर सीएमएचओ डॉक्टर जेपी बुनकर, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ पंकज गौड़, जिला प्रजनन और शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुरेश मीणा, डीएनओ विनित दवे वहां पहुंचे और संपर्क में आने वाले सभी स्टॉफ, मरीजों और अन्य लोगों के सैम्पल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
भीम ब्लॉक के ग्राम पंचायत लगेतखेड़ा के हथूण से 53 वर्षीय व्यक्ति, दिवेर से एक ही परिवार के 51 वर्षीय पिता और दो पुत्र 22 वर्षीय, 17 वर्षीय और भीम जेल का एक कैदी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. देवगढ़ ब्लॉक से 52 वर्षीय चिकित्सा अधिकारी, माद ग्राम पंचायत के दुधालिया गांव से एक ही परिवार से 35 वर्षीय, 29 वर्षीय एक महिला, डेढ साल की एक बच्ची, 7 साल के एक बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.