राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर लगातार जारी है. देश और प्रदेश में हर गुजरते दिन के साथ हजारों की संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. राजसमंद में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा.
गुरुवार को प्राप्त हुई कोरोना सैंपल की अलग-अलग जांच रिपोर्ट में 18 नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आए हैं. सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है. वहीं, पॉजिटिव के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लेने का कार्य शुरू कर दिया गया.
जिले में अब तक 824 केस सामने आ चुके हैं. चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से लगातार जिले में सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से लगातार बढ़ते कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
पढ़ें -राजसमंद: प्रभु द्वारिकाधीश मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जन्माष्टमी
जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने को लेकर लोगों से आह्वान किया गया है. वहीं, ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर में अनावश्यक रूप से बिना मास्क घूमने वाले लोगों के खिलाफ चालान बनाए जा रहे हैं.