राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में मनाया गया गुलाब चंद कटारिया का जन्मदिन, आयोजित हुई 1600 मीटर मैराथन दौड़ - राजसमंद में मैराथन दौड़ का आयोजन

राजसमंद के देवगढ़ में मंगलवार को भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया का 76वां जन्मदिवस मनाया गया. इस अवसर पर टोगी ग्राम पंचायत मुख्यालय में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.

rajasthan news, rajsamand news
राजसमंद में आयोजित हुई 1600 मीटर मैराथन दौड़

By

Published : Oct 13, 2020, 6:17 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के भीम उपखंड क्षेत्र की टोगी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मंगलवार को भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया के 76वें जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने टोगी में मैराथन दौड़ का आयोजन किया. भीम उपखंड क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य युवाओं को सेना भर्ती की पूर्व तैयारी करना है. मंगलवार को टोगी ग्राम पंचायत में 1,600 मीटर मैराथन दौड़ और दिव्यांगों को स्कूटी वितरण की गई.

भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष गोपाल सिंह टोगी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 400 युवाओं और 100 लड़कियों ने भाग लिया. मैराथन दौड़ का शुभारंभ हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ कर जयेंद्र सिंह रावत भाजपा मंडल अध्यक्ष, कुकड़ा सरपंच भैरू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पढ़ें-द्वारिकाधीश मंदिर में भक्त और भगवान के मिलन में कोरोना नहीं डाल सकेगा बाधा, मंदिर प्रशासन तैयारी में जुटा

प्रतियोगिता में युवावर्ग में प्रथम श्रवण बराखन द्वितीय स्थान पर अहमद खान जवाजा तृतीय स्थान पर दिनेश सिंह रहे. वहीं, लड़कियों में प्रथम यशोदा सिरोड़ी पीपली द्वितीय स्थान, मनीषा हामेला की बेर तृतीय मीना रहे. इन विजेताओं को ट्रॉफी मेडल और सूट देकर सम्मानित किया. वहीं, प्रथम 50 प्रतिभागियों को इनाम देकर सम्मानित किया और 100 प्रतिभागियों का सम्मान किया गया. दिव्यांगों में प्रदीप सिंह, राजू सिंह, खेत सिंह को स्कूटी देकर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details