राजसमंद. जिले में कोरोना महामारी के आंकड़े दिनों-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. बुधवार को प्राप्त कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में 16 नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से खमनोर ब्लॉक से, 4 राजसमंद से, 5 देवगढ़ से, 6 कुंभलगढ़ से एक व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं. साथ ही सभी संक्रमितों को संस्थागत आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
इसके बाद पॉजिटिव के संपर्क में आए हुए लोगों का सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिले में अब तक 698 पॉजिटिव मामले हैं, जबकि अब तक 550 लोगों को संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है. वर्तमान में जिले में कोरोना के एक्टिव केस 104 हैं. वहीं गुरुवार की सुबह नाथद्वारा निवासी एक कोरोना पॉजिटिव वृद्ध की उदयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि नाथद्वारा के एक बुजुर्ग 65 वर्षीय वृद्ध 29 जुलाई को प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया था. जिसे 29 जुलाई को कोविड-19 सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.