राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में आए 16 नए पॉजिटिव मामले, 65 वर्षीय वृद्ध की कोरोना से मौत - 16 new positive cases

राजसमंद में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिले में 16 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 698 पर पहुंच गई हैं. साथ ही 65 वर्षीय वृद्ध की कोरोना से मौत हो गई है.

rajasamand news, rajasthan news, राजसमंद न्यूज, राजस्थान न्यूज
राजसमंद में आए 16 नए पॉजिटिव मामले, 65 वर्षीय वृद्ध की कोरोना से हुई मौत

By

Published : Aug 6, 2020, 9:08 PM IST

राजसमंद. जिले में कोरोना महामारी के आंकड़े दिनों-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. बुधवार को प्राप्त कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में 16 नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से खमनोर ब्लॉक से, 4 राजसमंद से, 5 देवगढ़ से, 6 कुंभलगढ़ से एक व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं. साथ ही सभी संक्रमितों को संस्थागत आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

इसके बाद पॉजिटिव के संपर्क में आए हुए लोगों का सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिले में अब तक 698 पॉजिटिव मामले हैं, जबकि अब तक 550 लोगों को संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है. वर्तमान में जिले में कोरोना के एक्टिव केस 104 हैं. वहीं गुरुवार की सुबह नाथद्वारा निवासी एक कोरोना पॉजिटिव वृद्ध की उदयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि नाथद्वारा के एक बुजुर्ग 65 वर्षीय वृद्ध 29 जुलाई को प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया था. जिसे 29 जुलाई को कोविड-19 सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.

पढ़ें:बीकानेर: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार बचाने के लिए किया यज्ञ और हवन

जिसके बाद वृद्ध को कोविड-19 सेंटर नाथद्वारा से 2 अगस्त को उप जिला में रेफर किया गया था. जहां से वृद्ध को उदयपुर स्थित उच्च चिकित्सा संस्थान पर उपचार हेतु रेफर किया गया. जिसके बाद गुरुवार को सुबह में वृद्ध के उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. प्राप्त जानकारी में वर्ल्ड डायबिटीज एवं हाइपरटेंशन जैसे रोग से ग्रसित था वृद्ध.

राजस्थान में कोरोना के 48 हजार 384 कुल मामले….

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. गुरुवार सुबह प्रदेश में 539 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 48 हजार 384 पहुंच गया है. इसके अलावा बीते 12 घंटों में 8 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details