राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा 1254

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. राजसमंद में भी सोमवार को कोरोना संक्रमित 16 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1254 हो चुका है. इन मरीजों के पॉजिटिव आने के बाद इनके संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने का काम किया जा रहा है.

rajasthan news, rajsamand news
राजसमंद में सामने आए कोरोना के 16 नए मरीज

By

Published : Aug 31, 2020, 8:26 PM IST

राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना के आंकड़ों में हर गुजरते दिन के साथ बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को प्राप्त हुई कोरोना की अलग-अलग रिपोर्ट में जिले से 16 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें राजसमंद शहर से 7 आमेट से 4 भीम से 3 कुंभलगढ़ और नाथद्वारा से एक-एक व्यक्ति है. सभी लोगों को कॉविड केयर सेंटर में भर्ती कर लिया गया है और पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

जिले में अब तक कोरोना के 1 हजार 254 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार जिले में कोरोना सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है. अब तक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 1 हजार 73 व्यक्तियों को कोविड-19 सेंटर पर छुट्टी दे दी गई है और वर्तमान में कोरोना के 153 एक्टिव केस है. इसी के साथ 1 हजार 624 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी शेष है. वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनने की अपील की गई है.

पढ़ें-बीजेपी का हल्ला बोल: राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने हवामहल विधानसभा क्षेत्र में संभाला मोर्चा, बना चर्चा का विषय

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले-

राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 645 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अब तक प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 80 हजार 872 हो गया है. वहीं, बीते 12 घंटों में 5 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद अब तक 1048 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details