राजसमंद. जिले में दिनों दिन कोरोना के मामले रफ्तार पकड़ रहे हैं. प्राप्त कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में जिले से 16 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है. जिनमें राजसमंद ब्लॉक से 11 रेलमगरा ब्लॉक से 3 और देवगढ़ से दो व्यक्ति हैं. सभी को स्थिति के अनुसार होम आइसोलेशन और संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है. पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
वहीं, जिले में लगातार बढ़ते पुराना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अपील के साथ जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का गंभीरता पूर्वक पालन करने की अपील की है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोगों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रहा.
पढ़ें-SPECIAL: हाथ धुलने का लें संकल्प, ताकि सुरक्षित रहें हम...