राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले आए सामने - राजसमंद में कोरोना के मामले

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजसमंद में शुक्रवार को कोरोना से 16 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद सभी को होम आइसोलेशन और संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है.

rajsamand news, rajasthan news
राजसमंद में सामने आए कोरोना के 16 मामले

By

Published : Oct 17, 2020, 12:23 AM IST

राजसमंद. जिले में दिनों दिन कोरोना के मामले रफ्तार पकड़ रहे हैं. प्राप्त कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में जिले से 16 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है. जिनमें राजसमंद ब्लॉक से 11 रेलमगरा ब्लॉक से 3 और देवगढ़ से दो व्यक्ति हैं. सभी को स्थिति के अनुसार होम आइसोलेशन और संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है. पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

वहीं, जिले में लगातार बढ़ते पुराना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अपील के साथ जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का गंभीरता पूर्वक पालन करने की अपील की है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोगों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रहा.

पढ़ें-SPECIAL: हाथ धुलने का लें संकल्प, ताकि सुरक्षित रहें हम...

वहीं, शहर में बिना मास्क पहने हुए कुछ लोग घूमते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. खास बात ये है ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार बिना मास्क पहनकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ चालान बनाए जा रहे हैं. वहीं, पुलिस विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों के तहत कोरोना के प्रति जागरूक संदेश दिया जा रहा है.

प्रदेश में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 2010 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,69,289 पर पहुंच गया है. वहीं, बीते 24 घंटों में 15 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. प्रदेश में अब तक 1723 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. शुक्रवार को एक राहत भरी खबर यह रही कि जहां 2010 नए संक्रमित मामले देखने को मिले तो वहीं 2201 मरीज रिकवर हुए और इतने ही मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details