राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में मनाई गई 150वीं गांधी जयंती, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया नमन - Gandhi Jayanti news

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पूरे भारत में मनाई जा रही है. इसी कड़ी में राजसमंद में भी महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओ की ओर से अमर जवान ज्योति पर महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई.

150th Gandhi Jayanti, 150वीं गांधी जयंती

By

Published : Oct 2, 2019, 10:42 AM IST

राजसमंद. पूरे देश समेत 2 अक्टूबर को राजसमंद में भी गांधी जयंती मनाई गई. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से अमर जवान ज्योति पर बापू की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई.

राजसमंद में मनाई गई 150वीं गांधी जयंती

इस कार्यक्रम में विधायक किरण माहेश्वरी भी शामिल हुईं. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष विरेंद्र पुरोहित समेत कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. वहीं सभा को संबोधित करते हुए किरण माहेश्वरी ने कहा कि महात्मा गांधी ने सदैव अहिंसा का रास्ता अपनाया. वह सदैव सत्य के पथ पर चलने वाले व्यक्ति रहे.

पढ़ें: ईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

साथ ही वर्तमान की बात करते हुए माहेश्वरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है स्वच्छ भारत और गांधी जयंती से पॉलिथीन मुक्त भारत की शुरुआत की जा रही है. जिसमें हम सभी को सहयोग करना चाहिए. इस मौके पर जिला प्रभारी दामोदर अग्रवाल, महेश प्रताप सिंह चौहान, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, जिला महामंत्री हरी सिंह राव, नगर अध्यक्ष महेंद्र ट्रेलर सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details