राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में कोरोना के 14 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 1286 - कोरोना की खबर

राजसमंद में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. जिले में अब तक 1286 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिला प्रशासन की ओर से लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने की अपील की जा रही है.

राजसमंद कोरोना अपडेट, rajsamand corona update
राजसमंद में कोरोना का बढ़ता आंकड़ा

By

Published : Sep 2, 2020, 9:56 AM IST

राजसमंद. कोरोना वायरस के मामले जिले में लगातार सामने आ रहे हैं. कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में 14 नए संक्रमित व्यक्ति सामने आए. जिले में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे है. अब तक 1286 कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आ चुके हैं.

वहीं, चिकित्सा विभाग की ओर से इन सभी लोगों के संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों के सैंपल लेने का कार्य भी किया जाएगा. जिले में हर दिन कोरोना के नए मामले आ रहे हैं. अब तक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 1080 व्यक्तियों को छुट्टी दे दी गई है. जिला प्रशासन की ओर से लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनने की भी अपील की जा रही है.

पढ़ेंःकोटा: खाली पड़े प्लॉट में भरे पानी में खेलने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत

वहीं जिले में नवजीवन योजना के अंतर्गत जिला कार्यकारी समिति की बैठक का आयोजन 4 सितंबर शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में किया जाएगा. सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने बताया की बैठक में नवजीवन योजना के अंतर्गत जिले में सर्वे कराए जाने के लिए जिला स्तरीय कमेटी की ओर से स्वयंसेवी संस्थाओं के प्राप्त प्रस्तावों का अवलोकन कर चयन किया जाएगा.

पढ़ेंःकोरोना से युवा व्यापारी की मौत, प्रशासन ने व्यापारियों संग बैठक कर लिए सख्त निर्णय

बात करे राजस्थान के अन्यजिले अलवर की तो यहां भी कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में प्रतिदिन 100 से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. मंगलवार को अलवर में 158 नए मामले सामने आए. इसके तहत अलवर शहर में 61, भिवाड़ी में 18, तिजारा में 5, किशनगढ़ बास में 7, मालाखेड़ा में 3, लक्ष्मणगढ़ में 4, बहरोड़ में 12, खेड़ली में 6, रामगढ़ में 5, मुंडावर में 9, राजगढ़ में 5, कोटकासिम में 1, बानसूर में 1 और थानागाजी में 5 लोग संक्रमित मिले हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details