राजसमंद. जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 14 नए संक्रमित मामले सामने आए. जिसके बाद राजसमंद में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1195 पर पहुंच गया. चिकित्सा विभाग की ओर से सभी संक्रमित मरीजों को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती किया गया है. साथ ही पॉजिटिव के संपर्क में आए हुए अन्य लोगों को चिन्हित कर उनका सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है.
जिले में अब तक कोरोना के 1195 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार जिले में कोरोना सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है. वहीं जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनने की अपील की है.