राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में कोरोना के 14 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 1195 - 14 नए पॉजिटिव मामले

राजसमंद में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को 14 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1195 हो गई है.

राजसमंद न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, rajsamand news
राजसमंद में कोरोना के 14 नए मामले

By

Published : Aug 29, 2020, 2:55 PM IST

राजसमंद. जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 14 नए संक्रमित मामले सामने आए. जिसके बाद राजसमंद में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1195 पर पहुंच गया. चिकित्सा विभाग की ओर से सभी संक्रमित मरीजों को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती किया गया है. साथ ही पॉजिटिव के संपर्क में आए हुए अन्य लोगों को चिन्हित कर उनका सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है.

जिले में अब तक कोरोना के 1195 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार जिले में कोरोना सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है. वहीं जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनने की अपील की है.

पढ़ें: Exclusive: बीजेपी की शक्ति उसके कार्यकर्ता, उनकी आवाज ऊपर तक बुलंद करने का करूंगी काम: सांसद दीया कुमारी

इसके बावजूद भी कुछ लोग लापरवाही बरतते हुए बिना मास्क पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. लगातार बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गई है. जिले में हर एक दिन के साथ 15 से 20 मामलों में हर रोज इजाफा हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details