राजसमंद.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले लगातार देश और प्रदेश में बढ़ते ही जा रहे हैं. राजसमंद जिले में शनिवार को आए कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में 13 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. चिकित्सा विभाग द्वारा इन सभी लोगों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 739 नए मामले, 7 की मौत...आंकड़ा पहुंचा 1 लाख के करीब
वहीं इन लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों को चिन्हित कर सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है. जिले में अब तक कोरोना के 1604 मामले सामने आ चुके हैं. हर गुजरते दिन के साथ जिले में कोरोना के आंकड़ों में तेज गति से इजाफा हो रहा है. अब तक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 1275 व्यक्तियों को छुट्टी दे दी गई है.
यह भी पढ़ें-शर्मनाक! शिक्षक ने मां-बाप को बेरहमी से पीटा, VIDEO VIRAL
वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी कर भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान सरकार के निर्देशों की पालना में विशेष योजनाओं के निर्वाचन प्रक्रिया में शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय कमेटी की बैठक का आयोजन 14 सितंबर को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा.