राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में कोरोना का प्रकोप, 12 नए मामले आए सामने - covid 19 cases in rajsamand

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, राजसमंद में शनिवार को कोरोना के 12 नए मरीज सामने आए हैं. इन मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से कोरोन की गाइडलाइन की पालना करने की अपील की जा रही है जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके.

rajasthan news, rajsamand news
राजसमंद में सामने आए कोरोना के 12 नए मरीज

By

Published : Oct 24, 2020, 10:40 PM IST

राजसमंद.जिले में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रही है. वहीं, शनिवार को प्राप्त हुई कोरोना सैंपल रिपोर्ट में जिले से 12 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी को घर पर और संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिले में दिनों-दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनने की अपील की जा रही है.

वहीं, ट्रैफिक पुलिस की ओर से बिना मास्क पहनकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ चालान बनाए जा रहे हैं. वहीं कोरोना महामारी को देखते हुए रविवार को विजयादशमी के अवसर पर राजनगर और कांकरोली में रावण दहन नहीं किया जाएगा. हर साल कांकरोली में भारी संख्या में लोगों की भीड़ दशहरे पर रहती है.

पढ़ें-केईडीएल के खिलाफ कुछ नहीं कर पाए मंत्री शांति धारीवाल: किरण माहेश्वरी

वहीं जिला प्रशासन ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए लोगों से घर से निकलते समय मास्क पहनने की अपील की है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोगों की लापरवाही अभी कम होने का नाम नहीं ले रही बिना मास्क के पहने हुए शहर में घूमते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details