राजसमंद. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन गंभीरता से कदम उठा रहा है. चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार स्कैनिंग का कार्य किया जा रहा है. यही नहीं पुलिस की ओर से भी लॉकडाउन की पालना करवाई जा रही है, ताकि लोग घर से बाहर ना निकलें.
सीएमएचओ डॉ. जीपी बुनकर ने बताया कि गुरुवार को जिला चिकित्सालय राजसमंद में 13 सैंपल एवं नाथद्वारा सामान्य चिकित्सालय में 20 सैंपल लिये गए. वहीं रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा 81 कोरोना सैंपल लेकर उदयपुर मेडिकल कॉलेज में जांच हेतु भिजवाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 838 सैंपल लिए गए. जिसमें से एक पॉजिटिव एवं 590 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं जिले के आरके जिला चिकित्सालय, नाथद्वारा सामान्य चिकित्सालय एवं रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा बुधवार को लिए 133 सैंपल की रिपोर्ट अभी नहीं आई है.
पढ़ें-CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, प्रवासियों-श्रमिकों के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग की
जिला चिकित्सालय में 44 एवं सामान्य चिकित्सालय नाथद्वारा में 64 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. जिले में अभी 253 लोग होम आइसोलेशन में हैं. जिनकी लगातार जिला प्रशासन द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है कि यह लोग अपने घरों में है या नहीं. बता दें कि इसके लिए अलग-अलग टीम गठित की गई है.