राजसमंद. जिले में कोरोना के आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. शनिवार को प्राप्त कोरोना की अलग-अलग रिपोर्ट में 11 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है.
पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं शनिवार को 10 व्यक्तियों ने कोरोना पर विजय प्राप्त की है. इन सभी लोगों के स्वस्थ होने पर संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है.
जिले में अब तक 23 हजार 358 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें 644 पॉजिटिव हैं, जबकि 1751 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. अब तक 468 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं. जिन्हें छुट्टी भी दे दी गई है. वर्तमान में कोरोना एक्टिव केस 137 है.