राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना वायरस महामारी का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार रात को आई रिपोर्ट में 11 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस प्रकार सोमवार को कुल 15 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिससे अब जिले में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 126 हो गई है. वहीं चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा इन सभी संक्रमित मरीजों की ट्रेवल्स हिस्ट्री निकाली जा रही है.
यह भी पढ़ें-राजेंद्र राठौड़ हमेशा करते हैं नकारात्मक राजनीतिः महेंद्र चौधरी
वहीं संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा विभाग द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा सभी उपखंड अधिकारियों को कोरोना से निपटने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बिना मास्क पहने और होम क्वॉरेंटाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. शहर में अनावश्यक रूप से वाहन लेकर घूमने वाले लोगों पर भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान बनाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-उदयपुर में नहीं हुआ महाराणा प्रताप जयंती पर कार्यक्रम, कटारिया ने प्रशासन पर लगाए आरोप
शहर में दुकानदारों द्वारा बिना मास्क पहनकर सामान बेचने पर राजसमंद नगर परिषद द्वारा लगातार उन्हें चालान काटकर थमाया जा रहा है. प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि बहुत आवश्यक हो तभी अपने घरों से बाहर निकले, अन्यथा घरों में रहे, जिसे इस महामारी को हराया जा सके.