राजसमंद.जिले में कोरोना के आंकड़ों में तेज गति से इजाफा हो रहा है. रविवार को प्राप्त हुई कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में जिले से 11 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें राजसमंद ब्लॉक से 10 और आमेट से एक व्यक्ति है.
बता दें कि, रविवार को पाए गए सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है. वहीं पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिले में अब तक कोरोना के 1933 मामले सामने आ चुके हैं.
ये पढ़ें:BJP सेवा सप्ताह के तहत युवा मोर्चा ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप, अब हर तीन माह में लगेगा कैंप
वहीं जिले में लगातार बढ़ते कोरोना के ग्राफ को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को लेकर अपील की है. लेकिन इसके बावजूद भी शहर में कुछ लोग बिना मास्क पहने हुए घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार बिना मास्क पहनकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ चालान बनाए जा रहे हैं.
ये पढ़ें:महिलाओं के खिलाफ अपराधों का गढ़ बना रहा अलवर, आए दिन हो रही दुष्कर्म की वारदात
बता दें कि, जिले के सभी उपखंड अधिकारियों द्वारा कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ भी चालान बनाए जा रहे हैं. दुकानों पर भी कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन की ओर से लोगों से लगातार कोरोना गाइडलाइनों की पालना करने की अपील की जा रही है. जिससे कि जिले में बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों पर नियंत्रण लग सके.