राजसमंद. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है. रविवार को भी यहां कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही आरके जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान एक 65 साल के कोरोना पॉजिटिव वृद्ध की मौत हो गई. वृद्ध पूर्व में डायबिटीज और हाइपरटेंशन से भी ग्रस्त था.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जेपी बुनकर ने बताया कि, रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 11 लोगों की पुष्टि हुई है. जिनमें राजसमंद शहर से 5, रेलमगरा ब्लॉक से 5 और आमेट से एक व्यक्ति शामिल है. इन 11 लोगों के संक्रमित मिलने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या भी बढ़कर 1 हजार 660 पर पहुंच गई है. वहीं, अभी 582 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना शेष है.