राजसमंद.जिले में बुधवार को कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद चिकित्सा विभाग द्वारा इन सभी लोगों को संस्थागत आइसोलेशन में ले जाया जाएगा. वहीं लोगों के संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर सैंपल लेने का कार्य भी किया जाएगा. जिले में अब तक 1116 कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आ चुके हैं. चिकित्सा विभाग द्वारा जिले में लगातार सैंपल तो लिया जा रहा है, लेकिन सैंपल की रिपोर्ट आने में देरी हो रही है.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1,370 नए केस आए सामने...कुल आंकड़ा 73,325
जिला मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार पोसवाल ने एक परिपत्र जारी करते हुए जिले में कोरोना महामारी से संक्रमित व्यक्तियों जिनमें बुखार, सर्दी और जुखाम आदि के लक्षण नहीं है. उनको होम आइसोलेशन की अनुमति दी है. वहीं जिनमें यह लक्षण है, उन्हें कोविड-19 सेंटर या हॉस्पिटल में उपचार के लिए रखा जाएगा. गंभीर कोरोना संक्रमित एवं हाई रिस्क ग्रुप जिसमें 60 वर्ष से अधिक एवं बच्चों को जिला चिकित्सालय या चिकित्सकीय संस्थान जहां ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की सुविधा हो, वहां उपचार किया जाएगा.