राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 53 पर

राजसमंद में कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं. अब तक जिले में 53 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 10 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, अब तक 8 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. लगातार कोरोना वायरस के मामले जिले भर में बढ़ते ही जा रहे हैं.

rajsamand news, राजस्थान की खबर
राजसमंद में 10 नए मामले आए सामने

By

Published : May 18, 2020, 10:19 PM IST

राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना वायरस महामारी का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को कोरोना वायरस महामारी के 10 मामले और सामने आए जिससे जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. प्रशासन की ओर से इन सभी लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. अब तक जिले में 53 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 10 लोग निगेटिव हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से जुड़े 8 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. लगातार कोरोना वायरस के मामले जिले भर में बढ़ते ही जा रहे हैं.

राजसमंद में कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले आए सामने

जिसे लेकर प्रशासन की ओर से अलग-अलग रणनीति के अनुसार काम किया जा रहा है. चिकित्सा विभाग लगातार स्क्रिनिंग के काम में जुटा है. अलग-अलग टीमें गठित करके स्क्रीनिंग का काम किया जा रहा है. वहीं, राजसमंद जिला प्रशासन की ओर से रविवार को बाजार खोलने के समय में भी बदलाव किया गया है. कई अन्य प्रतिष्ठानों को भी खोलने की अनुमति दी गई है.

पढ़ें-चाय की थड़ी लगाने वाले मजदूरों की गुहार...कहा- मोदी जी आप भी चाय बेचते थे...जरा इधर भी देख लो

वहीं, जिम, सिनेमा हॉल बंद रहेंगे. किसी भी तरह के सार्वजनिक आयोजन पर पाबंदी रहेगी. विवाह कार्यक्रम की अनुमति प्रशासन से लेनी होगी. अंतिम संस्कार में तीस से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर अभी भी रोक रहेगी. सशर्त सभी दुकानें खुल सकेंगी, लेकिन दो से ज्यादा लोग एकत्र नहीं हो सकेंगे. पान, गुटखा, तंबाकू बेचने पर प्रतिबंध पूरी तरह से जारी रहेगा.

वहीं इसके अलावा कई दुकानों को अभी भी प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बंद रखने का फैसला किया है. जो दुकानें मंगलवार से खुलेंगे उनमें सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाना अनिवार्य होगा. वहीं, ग्राहक को और दुकानदार को मास्क का उपयोग करना अनिवार्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details