राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना वायरस महामारी का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को कोरोना वायरस महामारी के 10 मामले और सामने आए जिससे जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. प्रशासन की ओर से इन सभी लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. अब तक जिले में 53 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 10 लोग निगेटिव हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से जुड़े 8 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. लगातार कोरोना वायरस के मामले जिले भर में बढ़ते ही जा रहे हैं.
जिसे लेकर प्रशासन की ओर से अलग-अलग रणनीति के अनुसार काम किया जा रहा है. चिकित्सा विभाग लगातार स्क्रिनिंग के काम में जुटा है. अलग-अलग टीमें गठित करके स्क्रीनिंग का काम किया जा रहा है. वहीं, राजसमंद जिला प्रशासन की ओर से रविवार को बाजार खोलने के समय में भी बदलाव किया गया है. कई अन्य प्रतिष्ठानों को भी खोलने की अनुमति दी गई है.