प्रतापगढ़.रठांजना थाना क्षेत्र के गांव बाजनी में शुक्रवार को अज्ञात युवती की खून से लथपथ लाश मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी (Youth Girl Found Dead in Pratapgarh) फैल गई. सूचना मिलते ही रठांजना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर एसपी, एएसपी, डिप्टी सहित डॉग स्क्वायड की टीम और मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (एमआईयू) भी पहुंचे. घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए. शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. शव की शिनाख्त के लिए फोटो और अन्य जानकारी जिले समेत निकटवर्ती एमपी के थानों में भिजवाए गए हैं.
रठांजना थाना प्रभारी देवीलाल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को सूचना मिली कि ग्राम बाजनी में अमृत शर्मा के (Youth Girl murdered in Pratapgarh) खेत की मेढ़ पर एक युवती की लाश पड़ी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. मामले का देखते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, एएसपी भागचंद मीणा, डिप्टी सहित डॉग स्क्वायड भी पहुंचे. शव के पास में कुछ सामग्री भी पड़ी हुई मिली. मृतका की उम्र करीब 20-25 साल के बीच की बताई जा रही है.